हिमाचल PWD को मिली 102 JCB, 22 करोड़ रुपए हुए हैं खर्च
ewn24news choice of himachal 16 Mar,2024 1:01 pm
मंत्री विक्रमादित्य ने विभिन्न डिवीजन को कीं समर्पित
शिमला। हिमाचल पीडब्ल्यूडी (PWD) को 102 नई जेसीबी (JCB) मशीन मिल गई हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब 22 करोड़ खर्च कर ये जेसीबी मशीनें खरीदी हैं। पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में इन जेसीबी मशीनों को विभिन्न लोक निर्माण डिवीजन को समर्पित किया।
हिमाचल प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तारा देवी से 102 नई मशीनों में से 14 मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आपदा के बाद पीडब्ल्यूडी को बड़ा नुकसान हुआ। नुकसान से निकलने के लिए मुख्यमंत्री ने विभाग का भरपूर सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि इन मशीनों को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया है, जिससे लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर उपमंडल में इन मशीनों को भेजा जाएगा, ताकि आपदा या किसी और घटना से निपटने में हमें कोई भी परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बरसात से आई आपदा में जो नुकसान हुआ था, उसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने कुछ निर्णायक निर्णय लिए थे, इसी कड़ी में इन मशीनों को खरीदा गया है।