हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू, इन मामलों पर हो सकती है चर्चा
ewn24news choice of himachal 01 Mar,2023 12:50 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। ये सुक्खू मंत्रिमंडल की तीसरी बैठक है। राज्य सचिवालय में हो रही इस बैठक की अध्यक्षता सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू कर रहे हैं। आज की बैठक में राज्य में सिंगल विंडो में 40 नए उद्योगों को मिलेगी मंजूरी मिलने वाली है साथ ही कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र की गारंटियों पर चर्चा हो सकती है।
OPS के दिशा-निर्देशों के बारे में भी चर्चा हो सकती है। महिलाओं को 1,500 देने के मामले पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं कैबिनेट बैठक में सरकार एक लाख युवाओं को रोजगार देने के मामले में भी निर्णय ले सकती है। इसके अलावा आगामी बजट सत्र में पेश होने वाले विधेयकों के ड्राफ्ट पर भी चर्चा हो सकती है।
बैठक में पूर्व जयराम सरकार के समय में खोले गए गए शिक्षण संस्थानों को लेकर भी सरकार फैसला ले सकती है। शिक्षा विभाग में कुछ भर्तियों पर भी सरकार द्वारा फैसला लेने की संभावना है।