पूनम नेगी की मुहिम लाने लगी रंग, अवैध वोल्वो के खिलाफ 15 दिन में होगी कार्रवाई
ewn24news choice of himachal 18 May,2023 11:07 pm
बैठक के दौरान अधिकारियों ने दिया आश्वासन
शिमला। हिमाचल के किन्नौर जिला की बेटी महिला ट्रक ड्राइवर पूनम नेगी की टूरिस्ट परमिट प्राइवेट वोल्वो बसों और अनाधिकृत निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में चलाए जाने की मुहिम रंग लाती दिख रही है।
ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर, आरटीओ शिमला और एसडीएम के साथ बैठक में अवैध वोल्वो पर 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन मिला है। आश्वासन के बाद पूनम नेगी ने भूख हड़ताल स्थगित कर दी है।
बता दें कि पूनम नेगी अवैध टूरिस्ट परमिट प्राइवेट वोल्वो बसों और अनाधिकृत निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में चलाए जाने के खिलाफ पिछले दो दिन से शिमला के शोघी बैरियर पर भूख हड़ताल पर बैठी थीं। पूनम ने शिमला सचिवालय के सामने धरने पर बैठने की भी चेतावनी दी थी। पूनम नेगी पिछले दो साल से अवैध वोल्वो बसों के खिलाफ आवाज उठाती आ रही हैं।
उनकी इस मुहिम में देवभूमि हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन का भी सहयोग मिला है। गुरुवार को पूनम नेगी और देवभूमि हिमाचल टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की निदेशक ट्रांसपोर्ट, आरटीओ और एसडीएम के साथ बैठक हुई। बैठक में अवैध वोल्वो और निजी वाहनों के टैक्सी के रूप में प्रयोग होने संबंधित चर्चा हुई, जिसमें अधिकारियों ने 15 दिन के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पूनम नेगी और देवभूमि हिमाचल टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर निर्धारित समय में कोई कार्रवाई न हुई तो सचिवालय के बाहर धरने पर बैठेंगे। पूनम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है प्रशासन अपनी बात पर अमल करेगा वरना वह हाईकोर्ट का रुख करने से भी पीछे नहीं हटेंगी।