AIIMS बिलासपुर में MBBS का छात्र हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा, गई जान
ewn24news choice of himachal 11 Feb,2024 7:31 pm
मध्य प्रदेश का रहने वाला था युवक
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश स्थित AIIMS बिलासपुर में एमबीबीएस (MBBS) के एक छात्र ने रविवार को हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।
छात्र को गंभीर हालत में इमरजेंसी में ले जाया गया जहां उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, रविवार को MBBS के एक छात्र हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद गया। छात्र की पहचान परीक्षित (21) पुत्र एके लेखी निवासी इंदौर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। परीक्षित MBBS सेकेंड ईयर का प्रशिक्षु डॉक्टर था।
छात्र जैसे ही नीचे गिरा वहां मौजूद छात्र डर गए और चीख पुकार मच गई। परीक्षित को तुरंत AIIMS बिलासपुर इमरजेंसी में ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थान बिलासपुर ने पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और छात्र के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई।
छात्र ने ये खौफनाक कदम आखिर क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चला है। पुलिस अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है। एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।