मनाली-लेह मार्ग 4 दिन बाद यातायात के लिए बहाल, दारचा की तरफ से 425 वाहन भेजे
ewn24news choice of himachal 03 Oct,2023 10:33 pm
काजा। मनाली-लेह मार्ग मंगलवार को चार दिन बाद आखिरकार यातायात के लिए बहाल हो गया है। बीआरओ ने जिंगजिंबार व बारालाचा से बर्फ हटाकर हाईवे को बहाल कर बड़ी राहत दी है। दोपहर करीब एक बजे के बाद दोनों तरफ से ट्रकों के साथ छोटे वाहन अपने गंतव्य की ओर रवाना किए गए।
दारचा की तरफ से 259 ट्रकों के साथ कुल 425 वाहन भेजे गए जिसमें 34 बाइक और 132 अन्य छोटे वाहन शामिल हैं। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को यातायात के लिए खोला है। इस मार्ग पर 30 सितंबर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद थी।
बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग ट्रैफिक के लिए बंद थी लेकिन अटल टनल होकर मनाली-केलांग के बीच सड़क पर ट्रैफिक जारी था। मंगलवार को मौसम साफ होते ही सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरु हो गया।
रविवार को बीआरओ (BRO) ने सड़क बहाल कर एक घंटे के लिए ट्रैफिक को सुचारू कर दिया था, लेकिन हिमपात के कारण मार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया था।
इन दिनों पर्यटकों की आमद न के बराबर है लेकिन लेह-लद्दाख के लिए खाद्य सामग्री की आपूर्ति व डीजल पेट्रोल भंडारण किया जा रहा है। लाहुल-स्पीति पुलिस ने सरचू से अस्थाई चौकी हटा ली है लेकिन बीआरओ (BRO) का ट्रांजिट कैंप व तीन ढाबे अभी भी राहगीरों का सहारा बने हुए हैं।