हिमाचल जेबीटी टेट नवंबर 2022: 15 अक्टूबर को होगी विशेष परीक्षा-बीएड नहीं होंगे पात्र
ewn24news choice of himachal 30 Sep,2023 10:41 pm
हाईकोर्ट ने NCTE की जून 2018 की अधिसूचना कर दी है निरस्त
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड नवंबर 2022 में जेबीटी टेट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की विशेष परीक्षा 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित करेगा।
बता दें कि हाईकोर्ट द्वारा सिविल अपील को पारित आदेशानुसार NCTE की 28 जून 2018 को अधिसूचना को निरस्त किए जाने के बाद बीएड अभ्यर्थियों को जेबीटी टेट में सम्मिलित नहीं किया जाना है। वहीं, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला के निर्देशों की अनुपालना में बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी टेट नवंबर 2022 की 4 नवंबर 2022 अधिसूचना के तहत जारी प्रोस्पेक्टस के नियम 9.6(g) जिसमें बीएड अभ्यर्थियों को जेबीटी टेट के लिए पात्र माना गया को निरस्त किया जाता है। अब केवल जेबीटी/डीईएलईडी अभ्यर्थी ही जेबीटी टेट के लिए पात्र माने जाएंगे।
जिन अभ्यर्थियों ने नवंबर 2022 में जेबीटी टेट के लिए आवेदन किया है ऐसे अभ्यर्थियों का टेट विशेष परीक्षा 15 अक्टूबर को होगा। अभ्यर्थियों को अपना क्वालिफिकेशन/क्राइटेरिया को अपडेट करना जरूरी होगा कि वे जेबीटी/डीईएलईडी की योग्यता रखते हैं अथवा नहीं। उक्त क्वालिफिकेशन/क्राइटेरिया अपडेट करने को बोर्ड द्वारा 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा।
जिसमें अभ्यर्थी अपना आधार नंबर/एप्लिकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर शैक्षणिक योग्यता जरूर अपडेट करें। उन्हीं अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी किया जाएगा जो बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अपनी क्वालिफिकेशन/क्राइटेरिया अपडेट करेंगे। अपडेट न करने पर पात्रता रद्द मानी जाएगी। अंतिम तिथि के बाद किसी भी दावे पर विचार न होगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892242192 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी बोर्ड सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने दी।