शिमला। हिमाचल में जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही हिमकेयर योजना में अनियमितताएं पाए जाने के बाद सरकार ने निजी अस्पतालों में सेवा को बंद कर दिया है। इसके बाद भाजपा लगातार प्रदेश सरकार को घेर रही है।
भाजपा का आरोप है कि प्रदेश में सरकार ने हिम केयर योजना का लाभ लोगों को देना बंद कर दिया है। इन आरोपों पर प्रदेश सरकार के स्वा
मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य) संजय अवस्थी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने हिम केयर योजना को बंद नहीं किया है, बल्कि कुछ समय के लिए रोक लगाई है।
प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और हिम केयर योजना को लेकर सरकार को अनियमितताओं की शिकायतें मिली थी, जिसको लेकर जांच की जा रही है।
संजय अवस्थी ने कहा कि पात्र लोगों तक हिम केयर योजना की सुविधा पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। योजना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करके जल्द पात्र लोगों को योजना का लाभ मिलना शुरू होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निजी अस्पतालों में भी योजना को बंद करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है, लेकिन इसमें गड़बड़ियां हो रही हैं, जिसकी जांच चल रही है।
विपक्ष उपचुनाव में हार से बौखलाहट में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहा है और ये भ्रम फैलाया जा रहा है ।