शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 (Himachal Pradesh Judicial Service Main
Examination-2024) का शेड्यूल जारी किया है। मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन 15 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक शिमला में किया जाएगा।
शेड्यूल के अनुसार सिविल लॉ एक की परीक्षा 15 जुलाई और सिविल लॉ दो की परीक्षा 16 जुलाई, 2025 को होगी। क्रिमिनल लॉ की 17 जुलाई, अंग्रेजी रचना (English Composition) की परीक्षा 18 जुलाई, 2025 को होगी। हिंदी भाषा की परीक्षा 19 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा सुबह 11 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी। हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 के लिए अंतिम रूप से प्रवेशित अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र यथासमय आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। किसी भी प्रश्न के लिए अभ्यर्थी दूरभाष संख्या 0177-2629738, 2624313 तथा टोल फ्री संख्या 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी आयोग के डिप्टी सेक्रेटरी भूतेश्वर चौहान ने की है।