मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे सहित तांगलांग ला में हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। रविवार को दर्रों सहित मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ। दर्रों में हल्का हिमपात होने के बावजूद वाहनों की आवाजाही सुचारू है, लेकिन मौसम को ध्यान में रख कर ही सफर करने में भलाई है।
इससे पहले सितंबर में भी हिमपात लेह मार्ग पर राहगीरों की दिक्कत बढ़ा चुका है। सरचू में बीआरओ के अस्थायी ट्रांजिट कैंप सहित पुलिस की चौकी अभी स्थापित है। रविवार को दोपहर बाद मनाली में ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात शुरू हो गया। एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि सभी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार सभी जिलों में आंधी व आसमानी बिजली व बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा।