हिमाचल : 26 व 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
ewn24news choice of himachal 25 Jul,2023 1:22 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है और आगे भी कुछ दिन तक राहत के आसार नहीं है। हिमाचल प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 25 जुलाई को भारी बारिश आंधी, तूफान और बिजली कड़कने की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।
26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ आंधी, तूफान और बिजली कड़कने की भी संभावना है।
28 जुलाई को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है वहीं 29 को आंधी तूफान और बिजली कड़कने की संभावना है। वहीं, पिछले 24 घंटे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। विभाग ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
प्रशासन की तरफ से ये अपील की गई है कि नदी-नालों से दूर रहें। अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले मार्ग पर ट्रैफिक की जांच करें। इस संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें।
उन क्षेत्रों में जाने से बचें जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है। संबंधित विभागों की ओर से जारी सलाह और दिशा-निर्देशों का पालन करें और असुरक्षित भवनों-स्थानों में रहने से बचें।