हिमाचल सरकार ने 9 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला, कौन कहां भेजा पढ़ें
ewn24news choice of himachal 24 Aug,2023 3:45 am
शिमला। हिमाचल सरकार ने 9 एचपीएस अधिकारियों का तबादला किया है और दो को नई तैनाती दी है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार एएसपी पांचवीं इंडियन रिजर्व बटालियन बस्सी बिलासपुर नरेंद्र कुमार को एएसपी सिरमौर, एएसपी सिरमौर सोमदत्त अब एएसपी पांचवीं इंडियन रिजर्व बटालियन बस्सी बिलासपुर होंगे।
डीएसपी विजिलेंस एसआईयू शिमला वरुण पटियाल अब डीएसपी सिटी शिमला होंगे। डीएसपी आनी कुल्लू चंद्र शेखर को डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला लगाया है।
डीएसपी सुंदरनगर मंडी दिनेश कुमार अब डीएसपी दूसरी बटालियन सकोह होंगे। तैनाती का इंतजार कर रहे भारत भूषण को डीएसपी सुंदरनगर और निशा कुमारी को डीएसपी एलआर धर्मशाला लगाया है।