हिमाचल DGP संजय कुंडू के तबादला आदेश रद्द, अधिसूचना जारी
ewn24news choice of himachal 31 Jan,2024 2:15 pm
डीजीपी के पद पर बने रहेंगे संजय कुंडू
शिमला। हिमाचल डीजीपी संजय कुंडू के तबादला आदेश वापस ले लिए गए हैं। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। संजय कुंडू डीजीपी के पद पर बने रहेंगे। बता दें कि पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा मामले में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद डीजीपी संजय कुंडू को प्रधान सचिव आयुष के पद पर बदला गया था।
संजय कुंडू ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद उनकी डीजीपी के पद पर फिर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने संजय कुंडू पर कारोबारी को धमकाने के आरोप की एसआईटी जांच कराने के हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाईकोर्ट के आदेश रद्द करने के बाद हिमाचल सरकार ने डीजीपी कुंडू के प्रधान सचिव आयुष के पद पर किए गए तबादला आदेश को रद्द कर दिया है।