पालमपुर वारदात : सरकार उठाएगी युवती के इलाज का खर्च, अधिकारिक आदेश जारी
ewn24news choice of himachal 25 Apr,2024 12:23 pm
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दी जानकारी
चंडीगढ़। हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन पालमपुर दराट हमले की पीड़ित युवती का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों से बातचीत में पता चला कि युवती के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश सरकार बिटिया के इलाज का पूरा खर्च वहन करगी। इस संदर्भ में पीजीआई प्रशासन को सरकार की ओर से अधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि शनिवार 20 अप्रैल को पालमपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। पालमपुर बस स्टैंड के पास एक युवक ने युवती पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने तेजधार हथियार (दराट) से युवती के सिर पर कई वार किए।
बताया जा रहा है कि युवती की चार उंगलियां कटी हैं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी युवक ने युवती पर 9 से 10 बार दराट से हमला किया।
आरोपी युवक सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक मस्सल, नगरोटा बगवां का रहने वाला बताया जा रहा है। युवती सुलह (सालन) की रहने वाली है और पालमपुर के निजी कॉलेज की छात्रा है।
पीड़ित युवती चंडीगढ़ पीजीआई में उपचाराधीन है। युवती की हालत स्थिर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से दो दिन का पुलिस रिमांड मिला था।
रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 4 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।