हिमाचल : आगनबाड़ी वर्कर्स की बेटियां 12वीं में टॉपर, ये है सपना
ewn24news choice of himachal 29 Apr,2024 7:49 pm
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। दो छात्राएं प्रदेशभर में टॉपर रही हैं। एक छात्रा किसान की बेटी है तो दूसरी दुकानदार की। वहीं, दोनों की माताएं आगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।
बैजनाथ के भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कामाक्षी शर्मा और स्नोर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की छात्रा छाया चौहान ने 98.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। दोनों को 500 में से 494 अंक मिले हैं।
कामाक्षी बैजनाथ के चढ़ियार की है रहने वाली हैं वहीं, छाया चौहान मंडी जिला के बालीचौकी के थाची की रहने वाली हैं। कामाक्षी की मां सुनीता शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, जबकि पिता भरत भूषण शर्मा बुक शॉप चलाते हैं।
कामाक्षी का सपना जेनेटिक्स एवं एग्रीकल्चर फील्ड में रिसर्च करना है।
कामाक्षी ने सभी छात्रों को सेल्फ स्टडी करने की सलाह दी है।
वहीं, छाया के पिता पाल सिंह एक किसान हैं और मां शाऊणी देवी आगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। मंडी जिला के थाची की रहने वाली छाया चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल अध्यापकों को दिया है।
छाया चौहान इंजीनियर बनना चाहती हैं। इसके लिए वह बीटेक की तैयारी भी कर रही हैं। छाया ने कहा कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए उन्होंने किसी तरह की अलग से पढ़ाई नहीं की है।
स्कूल में ही सहपाठियों के साथ पढ़कर यह उपलब्धि हासिल की। उन्हे शिक्षकों और अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिला।
EWN24 NEWS Choice of Himachal की तरफ से दोनों बेटियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।