उपलब्धि : दक्षिण अफ्रीका में कीनोट एड्रेस देंगे हिमाचल CU के प्रोफेसर मनोज सक्सेना
ewn24news choice of himachal 17 Aug,2023 5:20 pm
16 से 18 अगस्त तक होगी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस
धर्मशाला।हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा स्कूल के अधिष्ठाता और धौलाधार परिसर 1 के निदेशक प्रो मनोज कुमार सक्सेना दक्षिण अफ्रीका में कीनोट एड्रेस देंगे। दक्षिण अफ्रीका के एक सरकारी विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ जूलूलैंड ने उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रो मनोज कुमार सक्सेना को कीनोट एड्रेस देने के लिए आमंत्रित किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस “अफ्रीका रायसिंग: पोसिबिलिटीस, प्रायोरिटीस, पार्टनरशिप्सन” विषय पर यूनिवर्सिटी ऑफ जूलूलैंड के फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉ के द्वारा 16 से 18 अगस्त 2023 के मध्य दक्षिण अफ्रीकी शहर रिचार्द्व बे में आयोजित की जा रही है।
प्रो. सक्सेना कीनोट एड्रेस के साथ-साथ कांफ्रेंस के एक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता भी करेंगे और एक सत्र में अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। प्रो सक्सेना इस संगोष्ठी में “एजुकेशन इन अफ्रीका एंड एशिया : इवालविंग ह्यूमन रिसोर्सेज फॉर पोटेंशियल इकोनॉमिक ग्रोथ” विषय पर बीज वक्तव्य देंगे तथा “रायसिंग एशिया एंड अफ्रीका: द पोलिटिकल इकॉनमी ऑफ़ एजुकेशन एंड रीसर्जेंस” विषय पर अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल ने उनको बधाई दी है।