हिमाचल कैबिनेट बैठक : भरे जाएंगे पुलिस कॉन्स्टेबल के 1226 पद, इन शिक्षकों को राहत
ewn24news choice of himachal 14 Sep,2023 4:22 pm
एसएमसी और कम्प्यूटर शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
हिमाचल कैबिनेट ने विभाग को मजबूत करने के लिए पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 1226 पद भरने का निर्णय लिया, जिसमें 877 पुरुष कॉन्स्टेबल, 292 महिला कॉन्स्टेबल और 57 कॉन्स्टेबल ड्राइवर शामिल हैं। इससे स्पेशल कमांडो फोर्स का गठन होगा।
कैबिनेट ने अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उद्योग विभाग में माइनिंग इंस्पेक्टर के 12 पद, सहायक माइनिंग इंस्पेक्टर के 24 पद और माइनिंग गार्ड के 38 पद भरने का भी निर्णय लिया है।
बागवानी विभाग में बागवानी विस्तार अधिकारियों के 50 पद भरने का फैसला लिया गया गया। कैबिनेट ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी सहायक के 10 पद भरने को भी मंजूरी दी है।
लोगों को विशिष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर के विभिन्न विभागों में एसोसिएट और सहायक प्रोफेसर के 8 पद और आईजीएमसी शिमला में सहायक प्रोफेसर का एक पद सृजित करने और भरने का निर्णय लिया गया।
वहीं एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में 2000 रुपए की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है। ये अप्रैल 2023 से लागू होगी। साथ ही कम्प्यूटर शिक्षकों का मानदेय भी 2000 रुपए बढ़ाया गया है। शिक्षा विभाग में कार्यरत पार्ट टाइम जल वाहकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। अब इन्हें 3900 की जगह 4400 रुपए मिलेंगे।