हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, वन मित्र की तैनाती को मिल सकती है मंजूरी
ewn24news choice of himachal 14 Sep,2023 12:33 pm
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक दोपहर 12 बजे के बाद राज्य सचिवालय शिमला में शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर रहे हैं।
हिमाचल कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही सरकार कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में 3000 वन मित्र की तैनाती को मंजूरी मिल सकती है।
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के नादौन में सबल योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जनसभा में वन मित्र की तैनाती करने की बात का खुलासा किया था।
उन्होंने कहा था कि आगामी कैबिनेट की बैठक में वन विभाग में 3000 वन मित्रों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा भर्तियों को लेकर भी सरकार कोई फैसला ले सकती है।