प्राकृतिक आपदा के बीच इनके लिए राहत लेकर आई हिमाचल कैबिनेट बैठक- पढ़ें डिटेल में
ewn24news choice of himachal 22 Aug,2023 7:16 pm
आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल होंगे सफाई कर्मी
शिमला। प्राकृतिक आपदा के बीच नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं, मिड डे मील कर्मियों, शिक्षा विभाग के जलवाहकों व सफाई कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है। कैबिनेट की बैठक में पटवारी के पदों पर प्रशिक्षण देकर नियुक्ति देने का फैसला लिया है।
बैठक में 874 उम्मीदवारों को पटवारी के रूप में और 16 पात्र चेनमैन को चयनित और प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया, जिन्हें अगले पांच वर्ष में राज्य में तैनात किया जाएगा।
बैठक में राज्य में सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मिड-डे-मील योजना के तहत कुक-सह-हेल्पर के मानदेय में प्रथम अप्रैल, 2023 से 500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी को स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे उन्हें प्रतिमाह 3500 रुपये से बढ़कर 4000 रुपये का मानदेय प्राप्त होगा। इस निर्णय से इस योजना के तहत कार्यरत 21431 व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग में जूनियर ऑफिस एसिस्टेंट (आईटी) के 35 पद भरने का निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने शिक्षा विभाग में 31 मार्च, 2023 और 30 सितम्बर, 2023 तक संयुक्त रूप से 11 वर्ष की दैनिक भोगी और अंशकालिक सेवाओं को पूर्ण करने वाले अंशकालिक जलवाहकों की सेवाओं को नियमित करने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में हिमाचल प्रदेश विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता 65 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।