हिमाचल कैबिनेट की 5वीं बैठक शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ewn24news choice of himachal 06 Mar,2023 3:03 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
इस माह एक हफ्ते में कैबिनेट की ये तीसरी बैठक है।
बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले बुलाई गई इस बैठक में बजट को अंतिम रूप दिया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में कांग्रेस की गारंटियों पर भी चर्चा की जा सकती है।
इसमें 18 से 60 साल तक की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 दिए जाने को लेकर सरकार फैसला ले सकती है। इस गारंटी को लागू करने से पहले कैबिनेट ने सब कमेटी का गठन किया है। सब कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को होने वाली मीटिंग में हो सकता है और सरकार इस पर कोई फैसला ले सकती है।
बता दें कि मार्च माह के पहले हफ्ते में ही यह कैबिनेट की तीसरी बैठक होगी। इससे पहले एक मार्च को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद आगामी बैठक 3 मार्च को रखी गई थी।
तीन मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में ओपीएस की एसओपी, एनएचएम में आशा वर्कर के पद भरने सहित अन्य कुछ निर्णय हुए थे। यह सुक्खू कैबिनेट की चौथी बैठक थी। चौथी कैबिनेट के दो दिन बाद ही 5वीं कैबिनेट की बैठक भी बुला ली गई है।