अब 18 दिसंबर को नहीं होगी कोई परीक्षा
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों के टैट (TET) की तिथियों में फेरबदल किया है। 18 दिसंबर को
हाईकोर्ट द्वारा आयोजित की जा रही लिपिक और प्रोसेस सर्वर पदों की स्क्रीनिंग परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए तथा छात्रों के हित और उन्हें बेहतरीन अवसर प्रदान करने दृष्टिगत ऐसा किया गया है।
इसके चलते दिसंबर माह में आयोजित की जा रही आठ विषयों की टैट की तिथियों में संशोधन किया गया है। जेबीटी और शास्त्री TET 10 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगा। टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल टैट 11 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगा।
टीजीटी नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक का 12 दिसंबर को होगा। यह सुबह और शाम के सत्र में आयोजित किया जाएगा। पंजाबी और उर्दू का 25 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में आयोजित होगा।
पहले जेबीटी और शास्त्री टैट 10 दिसंबर को सुबह और शाम के सत्र में ही था। 11 दिसंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, 18 दिसंबर को टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल व 25 दिसंबर को पंजाबी और उर्दू टैट होना निश्चित हुआ था। ऐसे में जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू टैट की तिथियों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। जबकि बाकी विषयों की तिथि में फेरबदल किया है।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/Noti.TET_.Sch_.16.11.2022.pdf" title="Noti.TET.Sch.16.11.2022"]