हिमाचल : सिगरेट जलाने का लाइटर दिखाकर महिलाओं से लूटे गहने, पंजाब के आरोपी
ewn24news choice of himachal 25 Apr,2024 8:43 pm
आरोपियों में एक नाबालिग और एक महिला
बिलासपुर। सिगरेट जलाने के पिस्तौल नुमा लाइटर दिखाकर पहले दो महिलाओं के गहने लूट डाले। फिर एक के बाद दूसरा नाका तोड़कर भागने की कोशिश की। आखिरकार कीरतपुर में आरोपियों को दबोच लिया। मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला का है।
बता दें कि बिलासपुर जिले में श्री नैना देवी जी के दबट गांव में दो महिलाएं सड़क किनारे बैठी थीं। उसी वक्त एक कार उनके पास रुकी।
कार से तीन युवक उतरे और उन्होंने महिलाओं से गुरु का लाहौर का रास्ता पूछा। महिलाएं रास्ता बताने लगी तो एक युवक ने नकली पिस्तौल निकालकर एक महिला पर तान दी।
इसके बाद महिलाओं के कानों से सोने के बालियां और टॉप्स उतार छीनकर गुरु का लाहौर की तरफ भाग गए। महिलाओं ने मामले की सूचना कोट कहलूर पुलिस को दी। महिलाओं ने पुलिस को बताया कि कार सवार लोगों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे लूट की है।
मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। दबेट मार्ग पर घटेवाल में नाका लगाया और रास्ता पत्थरों से बंद कर दिया। एक कार वहां पहुंची। पुलिस जांच करने के लिए आगे बढ़ी तो चालक कार तेज रफ्तार में भगाकर ले गया।
पंजाब सीमा पर सैहला घोड़ा में थाना प्रभारी बलबीर सिंह पुलिस टीम के साथ नाके पर थे। उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक वहां भी नाके को तोड़कर भाग गया।
इसके बाद पंजाब पुलिस को सूचना दी गई और कार का पीछा शुरू किया गया। श्री आनंदपुर साहिब में भी नाका लगाया गया। कार चालक इस नाके को भी तोड़कर भाग गया।
इसके बाद कीरतपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की तलाशी ली तो पिस्तौल सिगरेट जलाने का लाइटर निकली। पांच आरोपियों में 15 साल का एक नाबालिग और एक महिला शामिल है।
आरोपियों की पहचान गौरव गिर निवासी गांव छाना डाकघर देवीगड़ तहसील धुंधन संदा जिला पटियाला पंजाब, अजय कुमार निवासी गांव सासा जिला पटियाला पंजाब, टिंकू शर्मा निवासी गांव भुनरहेरी जिला पटियाला पंजाब और जसप्रीत कौर निवासी निवासी फेज-2 अर्बन स्टेट पटियाला पंजाब के रूप में हुई है।
आरोपियों से लूटे हुए सोने के आभूषणों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।