Breaking : पौंग डैम जलाशय में भारी मात्रा में आया पानी, इमरजेंसी की स्थिति उत्पन्न
ewn24news choice of himachal 14 Aug,2023 10:19 pm
धर्मशाला। जिला कांगड़ा में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 273 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसके कारण जिलें में विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सुविधाओं सहित निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। बारिश का दौर अभी भी जारी है।
लगातार हो रही बारिश के चलते पौंग डैम जलाशय में भारी मात्रा में पानी आने के कारण आपातकालीन (इमरजेंसी) स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीबीएमबी ने लेटर जारी कर सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।
ब्यास का जलस्तर बढ़ने से ज्वालामुखी के अधवानी में एक स्टोन क्रशर में 70 लोगों के फंसने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इंदौरा के मंड क्षेत्र में भी लोगों के फंसने की सूचना मिली थी।
ब्यास बेसिन में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट होने के चलते अगले 24 घंटों में पंडोह और पौंग डैम से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है। इस दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को पहले से ही इंदौरा के काठगढ़ मंदिर में तैनात कर दिया गया है। लोग ब्यास और पौंग के बहाव क्षेत्र से दूर रहें।
बीबीएमबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौंग बांध में अत्याधिक पानी के इंफ्लो के चलते आज रात 10 बजे के उपरांत पौंग डैम से बहुत भारी मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा।
डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने पौंग के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम एरिया) के साथ लगती पंचायतों के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और ब्यास के नजदीक बिलकुल ना जाएं।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में लोग प्रशासन से सीधा संपर्क करें। लोग आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 तथा मोबाइल नंबर 7650991077 पर संपर्क कर सकते हैं।