हिमाचल में हादसा : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटी टूरिस्ट बस, 1 युवती की मौत, 40 घायल
ewn24news choice of himachal 03 Mar,2023 11:35 am
चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज
बिलासपुर। चंडीगढ़-मनाली एनएच पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा पेश आया है। सुबह करीब 7 बजे बिलासपुर जिला में जबली के पास कुनाला में हरियाणा नंबर की पर्यटकों से भरी वोल्वो बस (HR38A-B0007) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई है, वहीं बस में सवार 40 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज के छात्र हैं। वहीं, जिस युवती की मौत हुई है वह राजस्थान के जयपुर की रहने वाली थी। हादसे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बस में सवार लोग कहां से आए थे और कहां जा रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में 41 लोगों के सवार होने की बात सामने आई है जिनमें से एक युवती की मौत हो गई बाकी सभी घायल है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बचाव काम को शुरू किया। पुलिस और राहगीरों ने मिलकर बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को बस से निकाला और बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया। एक यात्री को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज किया है।