हमीरपुर : लगने वाला है रोजगार मेला, आईटीआई पास युवाओं को मिलेगी नौकरी
ewn24news choice of himachal 24 Apr,2023 6:20 pm
हमीरपुर। रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। आईटीआई रैल में 27 अप्रैल को रोजगार मेला होने जा रहा है। गुजरात की एक निजी कंपनी आईटीआई पास अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें रोजगार के अवसर देगी।
आईटीआई के प्रधानाचार्य कपिल ठाकुर ने कहा कि साक्षात्कार में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल, डीजल मैकेनिक, टर्नर, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल) ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल के वर्ष 2017 से लेकर 2022 तक के पास अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं।
साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के दसवीं कक्षा में 40 फीसदी और आईटीआई में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य हैं। अभ्यर्थियों की आयु 18-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को 21,000 रुपए मासिक मानदेय देगी।
अनुदान युक्त भोजन, कंपनी की लागत पर वर्दी, सुरक्षा जूते, पीपीई किट, लीव्स कंपनी के मानदंडों के तहत व इसके अतिरिक्त जीपीए और मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 27 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे आईटीआई रैल में मूल प्रमाण पत्र और उनकी दो छाया प्रतियां, आधार कार्ड की दो प्रतियां, बायोडाटा और तीन फोटो सहित उपस्थित हो सकते हैं।