हमीरपुर : टौणी देवी स्कूल के ऊपर हवा में लटकी बस, बाल-बाल बचे 42 यात्री
ewn24news choice of himachal 31 Jul,2023 8:38 pm
स्टेयरिंग की रॉड टूटने के कारण हुआ हादसा
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब साढ़े 10 बजे अवाहदेवी से हमीरपुर जा रही एक निजी बस टौणी देवी स्कूल के ऊपर सड़क से एक तरफ हवा में लटक गई।
बस में करीब 42 यात्री सवार थे। बस हवा में लटकी तो सभी यात्रियों की सांसें भी कुछ देर के लिए अटक गई। बस में चीख पुकार मच गई क्योंकि बस कभी भी नीचे सरकारी स्कूल की बिल्डिंग पर गिर सकती थी।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियों से बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सभी को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया।
सोमवार होने के चलते बस में यात्रियों की संख्या भी ज्यादा थी। बस में अधिकतर बच्चे व महिलाएं सवार थीं। गनीमत यह रही कि बस का पिछला हिस्सा सड़क के पैरापिट और अगला हिस्सा बिजली के खंभे के साथ अटक गया और बस मिट्टी में धंस गई।
बस चालक पवन कुमार व परिचालक राज कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि स्टेयरिंग की रॉड टूटने से स्टेयरिंग फ्री हो गया था और बस बेकाबू हो गई। उन्होंने बताया कि बस में बैठे 42 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है तथा किसी को कोई चोट नहीं आई है।
मौके पर पहुंचे टौणीदेवी पुलिस चौकी के प्रभारी केवल सिंह ठाकुर ने अपनी टीम सहित हादसे की जगह से यातायात खुलवाया और जब तक बस को निकाला नहीं गया तब तक मौके पर ही मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर चालक-परिचालक व यात्रियों के बयान दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसा चालक के बयान के अनुसार स्टेयरिंग की रॉड टूटने से हुआ है तथा बस में 42 यात्री बैठे हुए थे, जोकि सभी सुरक्षित हैं।