HPBose 12Th Result की जानकारी को फोन नंबर जारी-करें डायल
ewn24news choice of himachal 20 May,2023 12:01 pm
पूनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए 4 जून तक करें आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 12वीं कक्षा की टर्म 2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242139 (मंडी, लाहौल स्पीति), 242140 (कांगड़ा), 242141 (शिमला, किन्नौर, हमीरपुर), 242142 (चंबा, बिलासपुर, कुल्लू), 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर) पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर एक लिंक में Term-11 Theory तथा दूसरे लिंक में Term-1 व Term-2 का Final Result पर उपलब्ध है। बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि जो परीक्षार्थी प्रथम अथवा द्वितीय अवधि की लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है और परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदंड के अनुसार ही घोषित किया गया है।
उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं टर्म-2 की पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक छात्र संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय की दर से 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही मान्य होंगे तथा बिना शुल्क के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
छात्र हमारी वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ...
बता दें कि बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में रिजल्ट तैयार कर जारी किया है। इस बार 12वीं के रिजल्ट में मैरिट में सरकारी स्कूलों ने बाजी मारी है। सरकारी स्कूलों की बात करें तो 55 लड़कियां और 12 लड़के मैरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। साथ ही प्राइवेट स्कूलों की 34 लड़कियां और 9 लड़के मैरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
रिजल्ट प्रतिशतता की बात करें तो इस बार परीक्षा परिणाम 79.4 फीसदी रहा है, जोकि पिछले साल की तुलना में कम है। 12वीं टर्म 2 परीक्षा 1 लाख 5 हजार 369 छात्रों ने दी थी। इसमें से 83,418 छात्र पास हुए हैं। साथ ही 13,335 की कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा में 8139 छात्र फेल हुए हैं।
प्रदेश में करीब 2200 से अधिक परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की थी। 10 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को आयोजन किया था। इसके बाद पेपर चेकिंग का काम शुरू हुआ था। सारी औपचारिकताओं के बाद हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया।