अज्ञात चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस की गठित की टीम
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में स्थित तांगणू रमई साईं ऊर्जा हाइडल प्रोजेक्ट में चोरी का मामला सामने आया है। यहां से करीब 30 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है जिसकी शिकायत प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने पुलिस में की है। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार राकेश बिष्ट नामक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि उनका हेड ऑफिस न्यू शिमला में है, जबकि साईं ऊर्जा हाइडल प्रोजेक्ट की साइट रोहडू के साथ लगते तांगणू रमई में है, जहां से कुछ अज्ञात लोग कंपनी का सामान चोरी कर ले गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तांगणू रमई साइट से एक कंक्रीट मिक्सर, DG सेट, लाइटनिंग टॉवर, कंक्रीट प्लेसर, एयर रिसीवर टैंक और CGI शीट चुराई गई है। इस सब सामान की बाजार में लगभग 30 लाख रुपए कीमत है।
जिला शिमला के इस तांगणू रमई साईं ऊर्जा हाइडल प्रोजेक्ट में चोरी की वारदात सामने आने के बाद स्थानीय चिड़गांव पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। अज्ञात चोरों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। आसपास के इलाके में लोगों से पूछताछ की जा रही है।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">