हिमाचल में वेटरनरी फार्मासिस्ट की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर
ewn24news choice of himachal 21 Aug,2023 6:58 pm
दस्तावेज मूल्यांकन का शेड्यूल तय
शिमला। हिमाचल में वेटरनरी फार्मासिस्ट की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 958 दस्तावेज मूल्यांकन की तिथियां घोषित कर दी हैं।
आयोग ने रोल नंबर वाइज शेड्यूल जारी किया है। दस्तावेज मूल्यांकन 28, 29, 31 अगस्त, एक और दो सितंबर को होगा। दस्तावेज मूल्यांकन सुबह साढ़े 10 बजे हिमाचल लोक सेवा आयोग कार्यालय निगम विहार शिमला में होगा। पहले चरण में 200 अभ्यर्थियों का दस्तावेज मूल्यांकन होगा। 339 का शेड्यूल बाद में जारी होगा।
बता दें कि पूर्ववर्ती हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 24 भी 2022 को वेटरनरी फार्मासिस्ट के 188 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पोस्ट कोड 958 के तहत इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 21 दिसंबर 2022 को हुआ था।
इसमें 539 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग भंग होने के बाद अब हिमाचल लोक सेवा आयोग भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा।
आयोग ने दस्तावेज मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। दस्तावेज मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि आयोग के सचिव ने की है।