शिमला-मंडी नेशनल हाईवे पर घंडल ब्रिज वाहनों की आवाजाही को खुला
ewn24news choice of himachal 21 Jul,2023 5:17 pm
बारिश के चलते लैंडस्लाइड होने से क्षतिग्रस्त हो गया था ब्रिज
शिमला। हिमाचल के शिमला-बिलासपुर-मंडी नेशनल हाईवे 205 पर घंडल ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। संबंधित विभाग ने फिटनेस की तकनीकी रिपोर्ट मिलने के बाद ब्रिज को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। घंडल ब्रिज पर से 20 मीट्रिक टन से अधिक वजन वाले वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही अधिकतम गति सीमा 10 किमी प्रति घंटा रहेगी। ब्रिज से एक समय में एक वाहन ही गुजर सकेगा।
20 टन से अधिक के वाहन शिमला के लिए बंगोरा, कालीहट्टी, नालहट्टी, हरिदेवी घणाहट्टी मार्ग का प्रयोग करेंगे। वहीं, शिमला से घणाहट्टी, रुगरा, कोहबाग, शालाघाट से गनोह मार्ग का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते शिमला-मंडी एनएच 205 पर घंडल में बना बैली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया था। ट्रैफिक को अल्टरनेट रूट से डायवर्ट किया गया था।
वाहनों को निर्दिष्ट एकतरफा मार्ग पर चलने के लिए निर्देशित किया गया था, ताकि खराब पुल पर हादसे को टाला जा सके। ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करने और यात्रियों को मार्ग में मदद करने के लिए, पुलिसकर्मियों को मार्ग पर तैनात किया गया था