हिमाचल : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, रहें सावधान
ewn24news choice of himachal 21 Oct,2023 2:53 pm
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कर्मियों को दिए निर्देश
हमीरपुर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नाम पर ठगी हो रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नाम से हो रही धोखाधड़ी और फर्जी मोबाइल कॉल्स का कड़ा संज्ञान लेते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के हमीरपुर जिला कार्यक्रम अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, वृत्त पर्यवेक्षकों और आम लोगों से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं को सरकार की ओर से वित्तीय लाभ प्रदान किए जाते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस योजना के नाम पर बहुत ही सुनियोजित तरीके से ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ये ठग आम लोगों की गोपनीय जानकारी कहां से निकाल रहे हैं, इसकी जांच की जा रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संदेह वाले फोन नंबर से कोई भी कॉल न उठाने और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से संबंधित कोई भी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करने तथा इस संबंध में सभी लाभार्थियों को आगाह करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी अज्ञात या संदिग्ध व्यक्ति के साथ अपने बैंक खाता या आधार इत्यादि की जानकारी कभी भी सांझा न करें।
कैसे की जा रही धोखाधड़ी
असामाजिक तत्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन करके खुद को महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी बताते हैं और प्रोफेशनल ढंग से बात करते हुए लाभार्थियों की जानकारी मांगते हैं। कई बार ये लोग सीधा लाभार्थियों को ही फोन कर देते हैं।
मोबाइल फोन पर बात करते समय ये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि की बकाया किश्तों का भुगतान एक ऑनलाइन लिंक के माध्यम से करने का झांसा देते हैं। वे मोबाइल पर एक लिंक भेजते हैं और लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध राशि को उड़ा लेते हैं।