पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट
ewn24news choice of himachal 19 Apr,2023 1:29 am
राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर तय प्रोटोकॉल के तहत करवाया था टेस्ट
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इस बात की जानकारी खुद जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा कि महामहिम राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर तय प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हालांकि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मैंने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं,हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का टेलीफोन कर कुशलक्षेम जाना।