बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका-शमी बाहर
ewn24news choice of himachal 03 Dec,2022 12:48 pm
कंधे पर चोट के चलते नहीं खेल सकेंगे मैच
बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे। कंधे की चोट के चलते ऐसा हुआ है। वनडे के बाद टीम बांग्लादेश से दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी है। शमी टेस्ट टीम में भी हैं। पर अभी यह साफ नहीं है कि वह टेस्ट सीरीज में खेल सकेंगे या नहीं।
बता दें कि शमी टी-20 वर्ल्ड कप से लौटने के बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। तीन वनडे मैचों की सीरीज का मैच कल यानी रविवार को खेला जाना है। शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। उमरान ने न्यूज़ीलैंड दौरे पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है। तीन वनडे मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं।
मोहम्मद शमी के चोटिल होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। क्योंकि चोट के चलते ही प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज से बाहर हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। यही नहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हैं। मोहम्मद शमी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है। नवदीप सैनी और मुकेश कुमार अभी बांग्लादेश में ही हैं। वह बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया ए के सदस्य हैं। दोनों ने बांग्लादेश की ए टीम के खिलाफ चार दिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।