आस्था से खिलवाड़: माता सिमसा की फर्जी वेबसाइट बना भक्तों से एंठे जा रहे पैसे
ewn24news choice of himachal 17 Feb,2023 1:51 pm
मंदिर प्रशासन ने लगाई जांच की गुहार
मंडी। प्रदेश में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठग रोज ठगी कने के नए-नए तरिके अपना रहे हैं। ताजा मामला जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल से है। जहां पर संतान दात्री मां शारदा के नाम से प्रसिद्ध माता सिमसा देवी के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं के साथ ठगी की जा रही है।
बता दें कि माता सिमसा में भक्तों की अटूट आस्था है और कुछ स्वार्थी तत्व इसी का फायदा उठाकर भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने में जुटे हैं। माता सिमसा देवी के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठग श्रद्धालुओं से चंदा व सहयोग राशि मांग रहे हैं।
वहीं, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने एसडीएम कृष्ण कुमार से इस मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मंदिर की छवि खराब करने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से पैसे लूट रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मामले को लेकर जल्द ही ठोस कार्रवाई की मांग की है।