हिमाचल में 8 दिसंबर को होगी मतगणना
शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद EVM को ट्रिपल लेयर सुरक्षा में रखा गया है। शिमला ज़िला की ईवीएम मशीनें रखने के लिए जिला के आठ विधानसभा क्षेत्रों में इस बार अलग-अलग जगह पर स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं जहां 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
EVM के लिए पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम के लिए पुलिस जवानों का सख्त पहरा लगाया गया है, वहीं आईटीबीपी के जवान भी तैनात किए गए हैं।
शिमला जिला के आठ विधानसभा क्षेत्रों में शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम पोर्टमोर स्कूल, शिमला ग्रामीण की ईवीएम मशीनें संजौली कॉलेज, कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम कसुम्पटी स्कूल के स्ट्रांग रूम में रखी गई है।
इसी तरह से अन्य विधानसभा क्षेत्र EVM रखी गई है। एसडीएम शिमला शहरी भानू गुप्ता ने बताया कि वेयर हाउस में तीन लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है।
एसडीएम शिमला शहरी भानू गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा में तैनात किए गए सभी जवान हथियार बंद हैं। जिसमें पहले घेरे में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, दूसरे घेरे में आईआरबीएन के जवानों को तैनात किया गया है।
इसके अलावा वेयर हाउस के तीसरे घेरे की सुरक्षा में जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। आठ दिसंबर को मतगणना के दिन तक वेयर हाउस में ट्रिपल लेयर की सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा प्रदेश के सभी वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।