JNV पंडोह में दाखिले के लिए परीक्षा 4 नवंबर को, डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
ewn24news choice of himachal 27 Oct,2023 1:59 pm
ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के लिंक से करने होंगे प्राप्त
मंडी। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह (JNV) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छठी कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 4 नवंबर को आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्राचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड के ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के लिंक सीबीएसईआईटीएमएस डॉट आरसीआईएल डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की यह प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसे लेकर अधिकारिक सूचना नवोदय विद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन पर भी साझा की गई है।
एसडी शर्मा ने जवाहर नवोदय विद्याल (JNV) चयन परीक्षा के इस बार दो तिथियों पर होने के संदर्भ में स्पष्ट किया कि शीतकालीन विद्यालयों के लिए परीक्षा 4 नवंबर 2023 को और ग्रीष्मकालीन स्कूलों के लिए 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत जि़ला मंडी के लिए यह चयन परीक्षा 4 नवंबर 2023 को ही होनी निश्चित हुई है।
उन्होंने मंडी जिले के रहने वाले एवं जिले में ही अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों तथा समस्त अध्यापकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को 4 नवंबर को प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए लेकर पहुंचें।
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV), पंडोह, जि़ला मंडी (हि.प्र.) के कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-282046, 9816999573, 9805319303, 9418160145 और 8219817435 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।