देहरा : 33 केवी और 11 केवी फीडर में इस दिन बंद रहेगी बिजली- पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 21 Jan,2024 10:22 pm
132 केवी उपकेंद्र के आवधिक परीक्षण के चलते होगा ऐसा
देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा के तहत 33 केवी फीडर और 11 केवी फीडर में 23 और 24 जनवरी, 2024 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता शांति भूषण ने बताया कि कांगड़ा जिला के देहरा के 132 केवी सब स्टेशन के तहत 132 केवी उपकेंद्र देहरा का आवधिक परीक्षण किया जा रहा है।
इसके चलते 23 जनवरी को सभी 33 केवी फीडर डाडासीबा, प्रागपुर, हरिपुर, नादौन, कांगड़ा में जरूरत पड़ने पर आशिंक समयकाल के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, 24 जनवरी को सभी 33 केवी व 11 केवी फीडर कुंदलीहार, खब्बली, देहरा, ढलियारा, गुम्मर, प्रागपुर में सुबह 10 से लेकर कार्य समाप्ति तक बिजली बाधित रहेंगे। सहायक अभियंता शांति भूषण ने सभी लोगों से सहयोग के अपील की है।