कमरऊ तहसील के मुणाना गांव का मामला
शिलाई। हिमाचल प्रदेश के जिला
सिरमौर के शिलाई उपमंडल में वोट देने के लिए निकली बुजुर्ग महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है।
बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना माना जा रहा है। मृतक महिला की पहचान 72 वर्षीय झुमा देवी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कमरऊ तहसील के मुणाना गांव की महिला झुमा देवी घर से पोलिंग बूथ के लिए निकली थी। घर से कुछ दूरी पर मुख्य सड़क पर पहुंचते ही महिला की तबीयत खराब हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत डॉक्टर को मौके पर बुलाया जिसने महिला को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि महिला के घर से मतदान केंद्र की दूरी 250 मीटर है। महिला घर से पैदल ही मतदान केंद्र आ रही थी और वह वोट डालने को लेकर खासी उत्साहित थी, लेकिन आखिरी बार वह वोट नहीं डाल पाई।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">