धर्मशाला: ब्यूटी पार्लर, मुर्गी और मधुमक्खी पालन का दिया जाएगा प्रशिक्षण, यहां करें संपर्क
ewn24news choice of himachal 21 Oct,2023 10:40 pm
पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में दिया जाएगा
धर्मशाला। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में कृत्रिम आभूषण के बाद आगामी दिनों में दस दिवसीय मुर्गी पालन, 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर, दस दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीक गर्वमेन्ट कॉलेज ऑडिटोरियम सिविल लाइन धर्मशाला, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की निदेशक गरिमा से उनके दूरभाष नंबर 9418883050 एवं ऑफिस नंबर 01892227122 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में बेरोजगार युवतियों को कृत्रिम आभूषण बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन पर निदेशक पीएनबी आरसेटी गरिमा ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में बेरोजगारों के लिए नियमित तौर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रशिक्षण के साथ-साथ युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए बैकों से सस्ती दरों पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर होकर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकें।
उन्होंने कहा कि कृत्रिम आभूषण बनाने के लिए 13 दिन का प्रशिक्षण दिया गया तथा इसमें 24 बेरोजगार युवतियों ने भाग लिया है। समापन अवसर पर आरसेटी हिप्र की राज्य सहायक नियंत्रक डॉ अम्बिका साहू, एसेसर कामना देवी, आरसेटी स्टाफ की उपस्थित थे।