धर्मशाला भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच : सूर्य को लगी चोट, ईशान किशन को मधुमक्खी ने काटा
ewn24news choice of himachal 21 Oct,2023 10:34 pm
एचपीसीए स्टेडियम में कल खेला जाएगा मुकाबला
धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच से पहले भारत की टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बांग्लादेश मैच में चोटिल होने के कारण हार्दिक पांड्या पहले ही इस मैच से बाहर हो चुके हैं।
वहीं, खबर आ रही है कि सूर्य कुमार यादव भी नेट्स प्रैक्टिस करते चोटिल हो गए हैं और ईशान किशन को मधुमक्खी ने काटा है। ऐसे में इन दोनों के खेलने पर भी संशय है। हालांकि, इस बारे कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि सूर्य कुमार यादव की कलाई में चोट लगी है। उनकी कलाई पर पट्टी बांधी देखी गई। वह कलाई में पट्टी बांधकर प्रैक्टिस से बाहर आते दिखे। अगर यह दोनों खिलाड़ी भी नहीं खेल पाते हैं तो भारत को प्लेइंग 11 चुनने में दिक्कत हो सकती है।
बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड टीम के बीच कल यानी 22 अक्टूबर को धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा। दोनों टीमें इस वक्त अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। दोनों टीमें अपना पांचवां मैच खेलेंगी।
अपने पहले चार मैच दोनों टीमों ने जीते हैं। दोनों टीमों के अंक बराबर है, लेकिन न्यूजीलैंड टीम का रन रेट भारत की टीम से ज्यादा है। इसके चलते न्यूजीलैंड अंक तालिका में नंबर वन पर है और भारत की टीम दूसरे नंबर पर है।
दोनों में से कोई भी टीम मैच जीतती है तो वह नंबर वन पर ही रहेगी। वहीं, इस क्रिकेट मैच के लिए खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। खेल प्रेमी शनिवार को ही धर्मशाला पहुंचने शुरू हो गए थे।