हिमाचल : पति ने डंडे से पीटकर ले ली 30 साल छोटी पत्नी की जान, खुद भी उठाया खौफनाक कदम
ewn24news choice of himachal 16 Mar,2024 3:36 am
सोलन के कसौली थाना का मामला
कसौली। हिमाचल के सोलन जिला के कसौली में पति ने उम्र में तीस साल छोटी पत्नी की डंडे से पीटकर जान ले ली। बाद में खुद भी फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पत्नी का शव खेत में पड़ा मिला और पति जंगल की तरफ पेड़ से लटका मिला। मामला कसोली पुलिस स्टेशन के तहत जामली गांव का है।
बता दें कि तारा सिंह (50) और उनकी पत्नी वनीता (20) मूल रूप से चंपावत उत्तराखंड के रहने वाले थे। तारा सिंह की अपने से तीस साल छोटी वनीता से दूसरी शादी थी। दोनों करीब 6 माह पहले कोटबेजा पंचायत के जामली गांव आए थे। दोनों जामली में किसी के खेत में काम करते थे।
मामले की सूचना पंचायत कोटबेजा के उपप्रधान ने कसौली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कसौली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।