चिंतपूर्णी : मां को मोक्ष प्राप्ति के लिए 70 किलोमीटर पैदल चली बेटी आस्था अग्निहोत्री
ewn24news choice of himachal 01 Apr,2024 4:59 pm
मां चिंतपूर्णी मंदिर तक की पद यात्रा
चिंतपूर्णी। डिप्टी सीएम और हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री के चुनाव जीतने पर उनकी पत्नी स्वर्गीय प्रो सिम्मी अग्निहोत्री पैदल यात्रा कर मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंची थीं। उन्होंने पांच बार माता चिंतपूर्णी की पद यात्रा की थी।
अब स्वर्गीय प्रो सिम्मी अग्निहोत्री की बेटी डॉ आस्था अग्निहोत्री ने मां को मोक्ष प्राप्ति के लिए मां चिंतपूर्णी तक पद यात्रा की। यात्रा पूर्ण होने के बाद डॉ आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि जब भी उनके पिता मुकेश अग्निहोत्री चुनाव जीतते थे तो मां पद यात्रा करती थीं।
अभी में ममा के लिए आई हूं। ममा खुशी में आती थीं और हम गम में आए हैं। ममा बहुत जल्दी चले गए। उन्होंने जगराता रखा था और तीन दिन बाद हमारे घर में जगराता था। तीन पहले ही ममा का निधन हो गया। इसलिए मैंने तीन दिन की पद यात्रा माता के दरबार के लिए की है, ताकि ममा को मोक्ष मिले।
आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि जिन परिस्थितियों में मैं माता के दरबार आई हूं, किसी को न आना पड़े, माता रानी से यही मुराद है।
बता दें कि गुड फ्राइडे के दिन आस्था अग्निहोत्री ने गोंदपुर जयचंद में अपने निवास से सुबह करीब आठ बजे चिंतपूर्णी मंदिर के लिए करीब 70 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा शुरू की।
यात्रा के दौरान उनका पहला पड़ाव शुक्रवार को गांव खड्ड में, दूसरे दिन मुबारिकपुर में रहा। तीसरे दिन यानी रविवार को चिंतपूर्णी दरबार पहुंची। उनके पिता डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी साथ रहे। यात्रा के दौरान बेटी आस्था अग्निहोत्री के पांव में आए छालों पर मरहम लगाते दिखे।