Breaking: कांस्टेबल, राइफलमैन, सिपाही पीएसटी/पीईटी की नई तिथि घोषित
ewn24news choice of himachal 26 Apr,2023 1:05 am
पहले 24 अप्रैल को था, अब एक मई को होगा
नई दिल्ली। प्रशासनिक कारणों के चलते कांस्टेबल जनरल ड्यूटी परीक्षा 2022 सीएपीएफ, राइफलमैन असम राइफल और सिपाही एनसीबी में सफल अभ्यर्थियों का पीएसटी/पीईटी (PST/PET) स्थगित किया गया है। यह 24 अप्रैल को होना था। अब इसे रि शेड्यूल किया गया है। यह 1 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा।
रिवाइज एडमिट कार्ड जल्द सीआरपीएफ की वेबसाइट http://rect.crpf.gov.in पर अपलोड होंगे। सफल अभ्यर्थी सीआरपीएफ की वेबसाइट पर चेक करते रहें। बिना एडमिट कार्ड के पीएसटी/पीईटी में एंट्री नहीं मिलेगी। यह जानकारी डीआईजी भर्ती सीआरपीएफ ने दी है।