बिलासपुर : नए से पुराने मकान की तरफ गया था बुजुर्ग, गौशाला में मिला मृत
ewn24news choice of himachal 29 May,2023 12:25 pm
मामले की जांच में जुटी पुलिस स्टेशन झंडूता की टीम
बिलासपुर।हिमाचल के बिलासपुर जिला के झंडूता पुलिस थाना के तहत गौशाला में आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मामला गांव जामली पोस्ट ऑफिस थुरान तहसील झंडूता बिलासपुर का है।
बता दें कि सूंका राम (72) पुत्र कांशी राम अपने पत्नी और चार बेटों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जामली में रहते थे। उन्होंने नया मकान बनाया है। पैतृक मकान भी नए मकान से 300 से 400 मीटर दूरी पर है। बुजुर्ग सूंका राम और उनके भाई का पुराना मकान है।
सूंका राम का परिवार तो पुराने मकान में नहीं रहता है पर उनके भाई का परिवार पुराने मकान में रहता है। सूंका राम के पुराने मकान के पीछे गौशाला है। इसी गौशाला में आग लगने की घटना पेश आई। जलने से सूंका राम की मौत हो गई है।
मामले की सूचना बिलासपुर पुलिस थाना झंडूता को दी गई। सूचना मिलने के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। बिलासपुर से फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आखिरी घटना कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग गर्मी से राहत पाने के लिए गौशाला में आराम कर रहे थे। पर आग कैसे लगी यह बड़ा सवाल है। वहीं, परिजनों ने गौशाला में किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की आशंका भी जाहिर की है।