शिमला। हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीट पर कांग्रेस की हार के कारणों को जानने के लिए एआईसीसी द्वारा सांसद रजनी पाटिल और पूर्व सांसद पीएल पुनिया की दो सदस्यीय कमेटी शिमला पहुंची।
सोमवार को कमेटी के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए।
मंगलवार को हिमाचल के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है।
इसमें मुख्य रूप से बिजली प्रोजेक्ट्स पर 12 फ़ीसदी फ्री रॉयल्टी पिछली सरकार ने माफ की थी उसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से बात की जाएगी।
इसके अलावा हिमाचल को बीबीएमबी से 4300 करोड़ लेना है और आपदा में राहत राशि का मुद्दा पीएम मोदी के समक्ष उठाया जाएगा।