मंडी : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर चार मील के पास लैंडस्लाइड, रास्ता बंद
ewn24news choice of himachal 12 Feb,2023 2:57 pm
पहाड़ी से भारी मात्रा में आ गिरा मलबा
मंडी। जिला मंडी में चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे पर चार मील के पास रविवार को लैंडस्लाइड हुआ है जिसके चलते रास्ता बंद हो गया है। इस मार्ग पर रविवार दोपहर 1 बजे अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। गनीमत ये रही कि इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
एमसी कंपनी के सेफ्टी इंजिनियर कमल गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि खतरे को पहले ही भांप लिया गया था। उस जगह पर कार्य में लगी मशीन पर कर्मचारियों को पहले ही हटा दिया गया था और ट्रेफिक भी रोक दो गई थी।
कमल गौतम ने बताया कि रास्ते को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है, दोनों तरफ मशीनें लगा दी गई हैं। जल्द ही रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है। जिला पुलिस विभाग ने आने जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटोला-बजोरा व पंडोह-गोहर मार्ग का प्रयोग करें।