चंबा : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 20 सितंबर से होंगे कैंपस इंटरव्यू
ewn24news choice of himachal 13 Sep,2023 7:15 am
21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है आयु सीमा
चंबा। जिला चंबा में दसवीं पास व इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा मौका है। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती होने जा रही है।
सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों को भरने के लिए कंपनी द्वारा उप रोजगार कार्यालय पांगी में 20 व 21 सितंबर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और इससे अधिक उत्तीर्ण होनी चाहिए और आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थान पर सुबह 10.30 बजे पहुंच जाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चंबा में भी संपर्क कर सकते हैं।