चंबा : खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, प्रीणा पंचायत के युवा प्रधान सहित दो की गई जान
ewn24news choice of himachal 06 Aug,2023 10:55 pm
पूर्व मंत्री ने सड़क हादसे पर जताया शोक
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में रविवार का दिन हादसों भरा रहा है। चंबा-जोत मार्ग पर गेट के पास पंजाब नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से महिला और पुरुष ने दम तोड़ा है। वहीं, लिल्ह-प्रीणा संपर्क मार्ग पर रजोटी में देर रात करीब 9 बजे बोलेरो कैंपर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि रजोटी में बोलेरो कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
हादसे में मैहला ब्लॉक की ग्राम पंचायत प्रीणा के युवा प्रधान अजीत कुमार और उनके चाचा के लड़के निधिया की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में पांच लोग सवार थे पर तीन हादसे के पहले उतर गए थे।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व मंत्री और भरमौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ठाकुर सिंह भरमौरी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा कि
मेरे विधानसभा क्षेत्र की प्रीणा पंचायत के रजोटी नामक स्थान पर एक निजी वाहन की दुर्घटना की सूचना मिली है, जिसमें प्रीणा पंचायत के हमारे युवा प्रधान अजीत कुमार और हमारे साथी सिमरा राम के पुत्र नीधिया की मौके पर मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
मेरी गहरी शोक-संवेदना शोकाकुल परिवार के साथ हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें व दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें।