विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए खुला पोर्टल
नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने परीक्षाओं से पहले यह नोटिस जारी किया है। सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है और बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल के प्रमुखों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। नोटिस के अनुसार बोर्ड ने विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (CWSN छात्रों) के लिए एक पोर्टल खोला है।
इससे छात्र परीक्षा के दौरान सुविधाओं और छूट का लाभ लें सकेंगे। आज से पोर्टल शुरू हुआ है और 30 दिसंबर तक डिटेल दी जा सकती है। 30 दिसंबर के बाद किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं होगा। इसलिए स्कूल समय रहते ब्यौरा दे दें।
सभी स्कूलों को परीक्षा संगम पोर्टल पर CWSN छात्रों के डिटेल्स शेयर करनी होगी। सभी स्कूल अपने सीबीएसई आईडी और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर कर सकते हैं। इसके बाद छात्रों का ब्यौरा सबमिट कर सकते हैं। उन्हीं छात्रों का ब्यौरा देना होगा, जिन्हें बोर्ड परीक्षा 2023 के दौरान छूट की जरूरत होगी। बता दें कि सीबीएशई ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। प्रेक्टिकल परीक्षा अगले माह से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा फरवरी 15 से शुरू होंगी। बोर्ड जल्द डेटशीट जारी कर सकता है।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/Circular_Starting_CWSN_Exemption_Claim_Portal_21122022.pdf"]