हरिपुर युवक मौत मामला- पत्नी, सास, ससुर और साले के खिलाफ मामला दर्ज
ewn24news choice of himachal 28 Jun,2023 5:49 pm
घर में फंदा लगाकर की है आत्महत्या
हरिपुर।कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर पुलिस स्टेशन के तहत पड़ते इंदिरा कॉलोनी युवक आत्महत्या मामले में पुलिस ने पत्नी, सास, ससुर और साले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है।
बता दें कि झकलेड़ पंचायत के गांव इंदिरा कॉलोनी में बुधवार सुबह रोहित कुमार (27) पुत्र विजय पाल ने घर में कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक का फंदे पर लटके मां, चाची और दादी ने देखा। शोर मचाने पर अन्य लोग भी इकट्ठे हो गए। युवक लकड़ी का काम करता था। घर के साथ ही दुकान थी। मामले की सूचना हरिपुर पुलिस थाना में दी गई।
सूचना मिलने के बाद हरिपुर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में पत्नी, सास, ससुर और साले को आत्महत्या करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक की मां की शिकायत पर युवक की पत्नी, सास, ससुर और साले के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम कल होगा।
डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने युवक के सुसाइड करने की पुष्टि की है। उन्होंने सुसाइड नोट मिलने की बात भी कही है। डीएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि अभी डेढ़ माह पहले 10 मई को युवक की शादी दरकाटा क्षेत्र के बिलपड़ में हुई थी। ससुराल पक्ष वाले विभिन्न बातों पर प्रेशर बनाते थे। कुछ दिन से युवक प्रेशर में था।