हिमाचल पेपर लीक केस : सरकार के एक्शन से अभ्यर्थी खुश, लगाई यह गुहार
ewn24news choice of himachal 27 Dec,2022 2:09 pm
पहले हो चुकी परीक्षाएं रद्द न करने की मांग
शिमला। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की फंक्शनिंग को सस्पेंड कर दिया है और भर्तियों पर भी रोक लगा दी है।
सरकार के इस निर्णय से एग्जाम की तैयारियां कर रहे और एग्जाम पास कर चुके अभ्यर्थियों काफी खुश हैं, लेकिन दूसरी तरफ परीक्षा रद्द होने संबंधित चिंता भी सता रही है। अभ्यर्थियों ने शिमला सचिवालय पहुंचकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से परीक्षाओं को रद्द न करने की गुहार लगाई है।
अभ्यर्थियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसका वे स्वागत करते हैं। चयन आयोग के अंदर अगर पेपर लीक माफिया काम रहा है तो कई वर्षों से एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को रोजगार कैसे मिलेगा।
सरकार पूरे मामले की गहन्नता से जांच कर दोषियों को सलाखों के पीछे डाले, लेकिन जो एग्जाम हो चुके हैं, जिन बच्चों ने मेहनत से एग्जाम पास कर लिया है, उनकी भर्ती रद्द न की जाए।